दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत - जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया.एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 27, 2019, 4:15 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मिट्टी के एक मकान के शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आने से 82 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
आपको बता दें कि डोडा समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में बुधवार शाम से भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से वहां भूस्खलन भी आया.

डोडा के पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के बग्गर इलाके में हुई इस घटना में दो दर्जन भेड़ें भी मारी गईं.

उन्होंने बताया कि इशर दास (60) का मिट्टी का मकान सुबह करीब छह बजे भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें वह, उनकी मां अश्रु देवी और 25 भेड़ें फंस गईं.
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया.

पढ़ें-बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

अधिकारी ने कहा, 'दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटे को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अश्रु देवी को मृत घोषित कर दिया.’

उन्होंने बताया कि दास का अभी उपचार चल रहा है और उनकी हालत 'गंभीर’’ बताई जा रही है.इस हादसे में 25 भेड़ें भी मारी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details