दिल्ली

delhi

कभी देखा है पहाड़ को जमीं पर गिरते हुए, देखें ये वीडियो

By

Published : Aug 23, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 8:47 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला-ब्यासी के बीच एक पहाड़ी भर-भराकर गिर पड़ी. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार सड़क से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide in Uttarakhand
उत्तराखंड में भूस्खलन

श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के हर क्षेत्र से भूस्खलन, हाईवे बाधित जैसी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला-ब्यासी के पास एक पूरी पहाड़ी भर-भराकर कुछ सेकंड में जमींदोज हो गई. जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.

पलक झपकते ही भर-भराकर जमींदोज हो गई चट्टान.

आज सुबह कौड़ियाला-ब्यासी के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भर-भराकर सड़क पर आ गिरा. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना के बाद से ही दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार सड़क से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. वाहनों को नरेंद्रनगर-टिहरी-मलेथा होते हुए श्रीनगर भेजा जा रहा है.

पढ़ें-दुश्वारियां : अस्पताल तक जाने के लिए चलना पड़ा 50 किमी. पैदल

लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि मार्ग दो जगहों पर बंद है. तोताघाटी में तीन पोकलैंड और एक जेसीबी मशीन लगाई गई है, जबकि कौड़ियाला में दो पोकलैंड लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सड़क को खोलने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 23, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details