श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के हर क्षेत्र से भूस्खलन, हाईवे बाधित जैसी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला-ब्यासी के पास एक पूरी पहाड़ी भर-भराकर कुछ सेकंड में जमींदोज हो गई. जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
आज सुबह कौड़ियाला-ब्यासी के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भर-भराकर सड़क पर आ गिरा. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना के बाद से ही दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार सड़क से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. वाहनों को नरेंद्रनगर-टिहरी-मलेथा होते हुए श्रीनगर भेजा जा रहा है.