रांची: तमाड़राजधानी से सटा हुए एक नक्सल प्रभावित इलाका है. इलाकेमें रविवार को पैदल सर्च अभियान पर निकले कोबरा के जवानों को निशाना बनाया गया. आईडी ब्लास्ट के कारण दो कोबरा बटालियन के जवान घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि यह घटना रविवार सुबह 5.30 बजे हुई. तमाड़ में 7 दिसंबर यानी कल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आसपास के जंगलों में सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसमें कोबरा बटालियन 203 के जवान शामिल थे.