दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों से पाबंदिया हटाई गईं, लैंडलाइन सेवा भी हुई बहाल - landline service restored in J&k

करीब एक महीने के बाद जम्मू कश्मीर में लैंडलाइन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही अधिकतर इलाकों से पूरी तरह से पाबंदिया हटा ली गई हैं. इससे पहले गुरूवार को घाटी में व्यापारिक गतिविधियां शुरू हुई.

जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य

By

Published : Sep 6, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:23 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों में लैंडलाइन सेवा को शुरू कर दिया गया है साथ ही करीब 92 पुलिस थाना क्षेत्रों से पूरी तरह से पाबंदियों को हटा लिया गया है. जिसके चलते लोगों को काफी राहत मिली है.

हालांकि, उन लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिनका यहां लैंडलाइन सेवा नहीं है. इसके के मद्देनजर जिन लोगों के पास लैंडलाइन सेवा है उन्होंने इंसानियत और मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए लैंडलाइन फोन अपने घरों और दुकानों के बाहर रख दिए हैं, ताकि वो लोग भी अपने परिजनों से बात कर सके जिनके पास लैंडलाइन नहीं है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें कि प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के 111 पुलिस थानों में से 92 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों से पूरी तरह से पाबंदियां हटा ली गई हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में व्यापारिक गतिविधियां शुरू, घाटी से रवाना हुए 700 ट्रक

दरअसल, 5 अगस्त को भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित दो प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. जिसके चलते केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी थी और सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी थी. साथ ही सख्त पाबंदियां भी लगा दी थी.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अब हालात सामान्य हो रहें हैं. इससे पहले गुरूवार को घाटी में सामान्य व्यापारिक गतिविधियां शुरू की गई और करीब 700 से अधिक सेब के ट्रक रवाना किए गए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details