श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों में लैंडलाइन सेवा को शुरू कर दिया गया है साथ ही करीब 92 पुलिस थाना क्षेत्रों से पूरी तरह से पाबंदियों को हटा लिया गया है. जिसके चलते लोगों को काफी राहत मिली है.
हालांकि, उन लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिनका यहां लैंडलाइन सेवा नहीं है. इसके के मद्देनजर जिन लोगों के पास लैंडलाइन सेवा है उन्होंने इंसानियत और मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए लैंडलाइन फोन अपने घरों और दुकानों के बाहर रख दिए हैं, ताकि वो लोग भी अपने परिजनों से बात कर सके जिनके पास लैंडलाइन नहीं है.
बता दें कि प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के 111 पुलिस थानों में से 92 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों से पूरी तरह से पाबंदियां हटा ली गई हैं.