दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलन, वाहनों की लगी लंबी कतार - भूस्खलन

जम्मू-श्रीनगर हाइवे को फोर लेन बनाने का काम चल रहा है. इसी दौरान भूस्खलन के कारण हाइवे पर यातायात बाधित होने की सूचना है. बड़े हादसों की आशंका के कारण ट्रैफिक को तत्काल बंद कर दिया गया. जानें पूरा विवरण

हाइवे पर भस्खलन

By

Published : Oct 11, 2019, 12:08 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे ब्लॉक हो गया है. हाइवे को फोर लेन बनाने का काम चल रहा है. इसी दौरान गुरुवार को भूस्खलन हुआ.

रामबन के नजदीक हुए इस हादसे के बाद हाइवे पर सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई है.

जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी हाइवे को फोर लेन बनाने का काम कर रही है.

गुरुवार को कंपनी के कर्मचारी हाइवे पर काम कर रहे थे, इसी दौरान पूरी पहाड़ी खिसक आई और भूस्खलन के कारण हाइवे को तत्काल बंद करना पड़ा.

बड़े हादसे की आशंका के कारण हाइवे पर फिलहाल किसी भी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details