रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. तबियत बिगड़ने पर लालू को झारखंड की राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब लालू यादव को वीआइपी ट्रीटमेंट दने की खबरें सामने आई हैं.
दरअसल, कोरोना की वजह से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद की सलाह अनुसार उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
शिफ्ट करने से पहले बंगले का निरीक्षण
लालू यादव को शिफ्ट करने के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल गई है. जिसको लेकर रांची जिले के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने रिम्स के निदेशक के बंगले का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा का जायजा लिया.