नई दिल्ली :लालू यादव को शनिवार रात 9 बजकर 38 मिनट पर दिल्ली एम्स के CCU वार्ड में भर्ती करवाया गया था. रविवार को लालू यादव का इको टेस्ट कराया गया. उनके लिए एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम गठित की जा चुकी है. जो लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है.
तबीयत अधिक खराब होने पर लाया गया था एम्स
राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की निगरानी में - एम्स में लालू यादव की हालत स्थिर
दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू यादव की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है. जो लगातार उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है.
![राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की निगरानी में lalu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10410875-690-10410875-1611827585697.jpg)
lalu
बता दें कि शनिवार को लालू यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने पर रांची से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था. लालू यादव को कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है. बृहस्पतिवार सुबह लालू यादव ने नाश्ता किया और दोपहर का लंच भी किया. उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. फिलहाल लालू यादव के परिजनों का आना-जाना लगातार जारी है.
दिल्ली के एम्स में चल रहा है लालू यादव का इलाज.
ये भी पढ़ेंःलालू यादव की हेल्थ जांच के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का हो सकता है गठन!