पटना : दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को वापस लाने को लेकर राजनीति तेज है और इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने अंदाज में निशाना साधा है.
लालू के मुताबिक, नीतीश असमंजस में हैं. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को ट्रेन से उनके गृहराज्य भेजने की अनुमति दिए जाने के बाद लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को लिखा गया, 'तालाबंदी 2.0 शुरू होने पर आज से 16 रोज पहले ही विपक्ष ने सरकार से ट्रेन चलाने की मांग थी, लेकिन छोटे भाई 'टोटल कन्फूजिया' गए हैं. ना वेंटिलेटर, ना बस, ना रेल, उनका बेमल जोड़तोड़ का रेलमपेल.'