नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियां चल रही हैं. ट्रस्ट के अधिकारी, प्रधानमंत्री और पीएमओ के बीच लगातार संपर्क से दो जुलाई को देवशयनी एकादशी राम मंदिर शिलान्यास की बात सामने आ रही है. पंचांग के अनुसार अगले चार महीने तक कोई बढ़िया मुहूर्त नहीं है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के शिलान्यास के लिए न्योता भी भेजा है, जिसकी पीएम स्वीकारोक्ति दे चुके हैं. इस बीच बुधवार को राम मंदिर में शिव पूजन का आयोजन किया गया ताकि मंदिर के निर्माण में कोई बाधा ना आए.
ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेने के लिए अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. आज ही वहां पर प्राचीन कुबेर के टीले पर धार्मिक अनुष्ठान भी किया गया, जिसमें भगवान शिव की पूजा की गई. ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास के लिए न्योता भेजा है और अगर वह आते हैं तो उनके लिए अयोध्या पूरी तैयारी करेगा.
अयोध्या सांसद ने हालांकि यह भी बताया, 'शिलान्यास की तारीख को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन दो जुलाई को शिलान्यास करने की कोशिश की जा रही है. जब भी पीएम आएंगे, हम सब कार्यकर्ता तैयार हैं. उनके आगमन पर स्वाभाविक रूप से एक भव्य और सुंदर कार्यक्रम कराने की कोशिश करेंगे.'