दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लल्लियनछुंगा होंगे मिजोरम से राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के नए उम्मीवार - राज्यसभा सीट

कांग्रेस ने मिजोरम से राज्यसभा की एक सीट के लिए लल्लियनछुंगा को नया उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले पांच जून को कांग्रेस ने राज्य के पूर्व कला एवं संस्कृति तथा परिवहन मंत्री पी सी जोराम सांगलियाना को उम्मीदवार घोषित किया था.

Lallianchhunga new RS candidate
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2020, 10:01 PM IST

आइजोल : कांग्रेस ने मिजोरम से राज्यसभा की एक सीट के लिए लल्लियनछुंगा को नया उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले पार्टी ने पूर्व मंत्री पी सी जोराम सांगलियाना को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की शनिवार को हुई बैठक में अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते उम्मीदवार बदल दिया और पार्टी प्रवक्ता तथा मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर लल्लियनछुंगा को राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

लल्लियनछुंगा मिजोरम विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

इससे पहले पांच जून को कांग्रेस ने राज्य के पूर्व कला एवं संस्कृति तथा परिवहन मंत्री पी सी जोराम सांगलियाना को उम्मीदवार घोषित किया था.

मिजोरम की एकमात्र राज्यसभा सीट पर नौ अन्य राज्यों के साथ 19 जून को चुनाव होने हैं.

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की ओर से पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष के वनलालवेना उम्मीदवार हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने पार्टी महासचिव बी लालछनजोवा को उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें - रिजॉर्ट की राजनीति : गुजरात से राजस्थान के सिरोही लाए गए 19 कांग्रेस विधायक

राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में एमएनएफ के 27, जेडपीएम के सात, कांग्रेस के पांच और भाजपा के एक सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details