दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ललन सिंह जदयू संसदीय दल के नेता चुने गए - ललन सिंह जेडीयू के नेता

जनता दल यू ने ललन सिंह को संसदीय दल का नेता चुना है. वह नीतीश कुमार के करीबियों में से एक हैं. दोनों नेताओं के बीच काफी पुराना रिश्ता रहा है. हालांकि, बीच में एक बार दोनों के बीच खटास भी आई थी, लेकिन दोबारा ललन सिंह जब जदयू में शामिल हुए, तो फिर से उनकी हैसियत पहले वाली हो गई.

नीतीश कुमार और ललन सिंह.

By

Published : Jun 11, 2019, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे विश्वस्त नेता माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह जनता दल यू संसदीय दल के नेता चुने गए.

पार्टी ने वैद्यनाथ प्रसाद महतो को उपनेता चुना है. दिलेश्वर कमैत को चीफ व्हीप बनाया गया है. लोकसभा में जदयू के 16 सांसद हैं.

आपको बता दें कि जनता दल यू एनडीए में शामिल है. लेकिन पार्टी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया. इसके पीछे की मुख्य वजह थी कैबिनेट में जदयू के एक सीट मिलना. पार्टी इससे नाखुश थी.

इसके बाद जदयू ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला कर लिया.

भाजपा और जदयू के रिश्तों में एक बार फिर से खटास आने की भी खबरें हैं. हालांकि, दोनों ही पार्टियों ने इस खबर को तथ्यहीन बताया है.

तथ्य ये है कि जदयू बिहार ने बिहार से बाहर सभी जगहों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details