नई दिल्ली: नौ अगस्त को क्रांति दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस सेवा दल ने शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली. ये यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से इंडिया गेट स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई है. इस मौके पर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालदी देसाई ने कहा कि वे शहीदों के सम्मान में यात्रा निकाल रहे हैं. शहीदों के बलिदान को याद करने के लिए हम ये दिन मनाते हैं.
देसाई आगे कहते हैं कि भारत छोड़ो आंदोलन में देश को आजादी दिलाने के लिए शहीदों ने जो अपना बलिदान दिया, हम उसे याद करते हैं. तब यह लड़ाई गोरों के खिलाफ थी और अब चोरों के खिलाफ है. देसाई ने कहा यह चोर सिर्फ वे नहीं जिन्होंने राफेल की चोरी की है, ये चोर वे भी हैं जिन्होंने संविधान की चोरी की. साथ ही राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का अपमान किया.