लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के अमन गुलाटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. कारण यह है कि अमन ने अकेले ही विश्व की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 4416 फीट की महात्मा गांधी की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने वाले अमन गुलाटी को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड ने सर्टिफिकेट जारी किया है. वहीं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने अमन गुलाटी को सम्मानित किया.
नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले अमन सिंह गुलाटी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर में दो अक्टूबर को 4416 फीट की ड्राइंग बनाई थी. 30 अक्टूबर को अमन गुलाटी को गिनीज बुक की तरफ से मैसेज आया है कि उनका नाम गिनीज बुक में इंडिविजुअल सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया है.