दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिता के निधन के बाद भी अफसर बेटी ने परेड का किया नेतृत्व - स्वतंत्रता दिवस की परेड

व्यक्तिगत त्रासदी के ऊपर अपने कर्तव्यों को रखने वाली इंस्पेक्टर माहेश्वरी ने समाज के सामने कर्तव्यों की अलग ही परिभाषा पेश की है. पिता की मृत्यु के बाद भी अपने कार्यों के प्रति वे तत्पर रहीं और स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में शामिल हुईं.

Lady Cop
स्वतंत्रता दिवस की परेड का किया नेतृत्व

By

Published : Aug 15, 2020, 8:05 PM IST

तमिलनाडु: महामारी की स्थिति के बीच देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. तिरुनेलवेली के वीओसी स्टेडियम में उत्सव के दौरान जिला कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर ने झंडा फहराया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. समारोह के दौरान एक भावुक कर देने वाला क्षण भी आया, ये भावुक क्षण था इंस्पेक्टर माहेश्वरी से जुड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि, उन्होंने अपने पिता को खोने के बावजूद परेड में भाग लिया और कार्यक्रम को जारी रखा.

बता दें कि, माहेश्वरी तमिलनाडु की सशस्त्र बल इकाई के साथ काम करने वाली एक निरीक्षक है. उनके पिता का कल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया था. अपने पिता की मृत्यु के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने अपने मूल निवास जाने का फैसला किया.

पढ़ें: लद्दाख को 'कार्बन न्यूट्रल' क्षेत्र बनाने की दिशा में तेजी से हो रहा काम : पीएम मोदी

इंस्पेक्टर माहेश्वरी स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व करने जा रही थीं, क्योंकि ग्यारहवें घंटे में अधिकारी को नहीं बदला जा सकता, इसलिए उन्होंने समारोह में भाग लेने का फैसला लिया. उन्होंने किसी को भी पिता की मौत की खबर नहीं दी. समारोह पूरा होने के बाद वे अपने मूल निवास चली गईं. माहेश्वरी के पति बालमुरुगन राज्य पुलिस की खुफिया इकाई में कार्यरत हैं. इंस्पेक्टर माहेश्वरी की कार्य प्रणाली के देखते हुए स्टाफ के अन्य कर्मचारी उनकी प्रशंसा करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details