दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- चीनी घुसपैठ पर आगाह कर रहे लद्दाखी, न सुनना पड़ेगा महंगा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अवाज उठा रहे हैं. उनकी आवाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Patriotic Ladakhis raising their voice against Chinese intrusion tweets rahul gandhi
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Jul 4, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 9:54 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अवाज उठा रहे हैं. उनकी आवाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को उनकी बात को सुनना चाहिए. गौर हो कि राहुल ने चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी की लेह यात्रा के बाद यह मांग उठाई है.

राहुल गांधी ने जो वीडिया ट्वीट किया है, उसमें कुछ लद्दाखी लोग चीनी घुसपैठ की बात कह रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में चीनी घुसपैठ और उनकी गतिविधियों से संबंधित कुछ तस्वीरें भी नजर आ रही हैं.

अपने वीडियो ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, 'देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. वह चिल्ला चिल्ला कर आगाह कर रहे हैं. उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करना भारत को महंगा पड़ेगा. भारत की खातिर, कृपया उन्हें सुनें.'

Last Updated : Jul 4, 2020, 9:54 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details