लेह: लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए 'अपूरणीय क्षति' करार दिया और कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता ने समय-समय पर 'नये भारत' के निर्माण में योगदान दिया है.
नामग्याल कहा, 'कल, हम सभी को जेटलीजी के निधन का दुःखद समाचार मिला. वह न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मजबूत नेता थे. उन्होंने समय-समय पर 'नये भारत' के निर्माण में योगदान दिया.'
पढ़ें:जेटली के सम्मान में पंजाब सरकार ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
नामग्याल ने लेह से लगभग 45 किलोमीटर दूर हेमिस मोनेस्ट्री में एक दीक्षांत समारोह के इतर पत्रकारों से यह बात कही. नामग्याल ने कहा कि जेटली का निधन एक 'अपूरणीय क्षति' है और उनके निधन से जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा, 'एक आखिरी कदम जो उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में उठाया था, वह था 'एक राष्ट्र-एक कर' व्यवस्था की शुरुआत.' नामग्याल ने कहा, 'लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'