कोलकाता : प्रवासी श्रमिकों ने पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके के क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं न होने का आरोप लगाया है.
इस बारे में यहां रुके एक श्रमिक ने बताया कि शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं है और यहां उपलब्ध पानी पीने और नहाने लायक नहीं है. इस पानी से नहाने से बाद हमारे शरीर में खुजली की समस्या होने लगी है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 389 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.
जानकारी के लिए बता दें, पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,087 है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में 5,060 डिस्चार्ज हो गए हैं और 5,552 मामले अभी भी सक्रिय है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 475 मौतें हुई हैं.
पढ़ें-कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9500 के पार, 1.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
गौर हो कि कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बात करें ताजा आकड़ों की तो भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 9,500 के पार पहुंच गई है. वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3.33 लाख के पार कर चुकी है.
दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में लगभग 12 हजार पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.