कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान उसके दिशा निर्देशों में स्पष्टता का अभाव है. बकौल ममता, एक तरफ सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है, तो दूसरी ओर दुकानें खोलने के लिए भी कह रही है.
ममता ने सोमवार को कहा, 'केंद्र सरकार अचानक सर्कुलर जारी कर रही है. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ परामर्श अवश्य होना चाहिए. उन्हें राज्यों की स्थिति पूछनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'एक तरफ वे कहते हैं कि लॉकडाउन में सख्ती से बनाए रखा जाना चाहिए. दूसरी तरफ वे सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहे हैं, हम क्या करें? केंद्र सरकार जो कह रही है, उसके निर्देशों में स्पष्टता का अभाव है.'