दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में 20 से ज्यादा मजदूर बीमार, अमोनिया गैस लीकेज बना कारण - amoina leakage in Kundapur

कर्नाटक के उडुपी में 20 से ज्यादा मजदूरों के बीमार होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर एक मछली प्रोसेसिंग प्लांट में काम कर रहे थे. इसी दौरान अमोनिया गैस लीकेज के कारण कई लोग बीमार पड़ गए. जानें पूरा विवरण

अस्पताल में इलाज कराते लोग

By

Published : Aug 12, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:35 PM IST

बेंगलुरु: अमोनिया गैस लीकेज के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्राइवेट कंपनी एमएम एक्सपोर्ट के प्लांट की है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने उल्टी और सीने में जलन की शिकायत की. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तबियत बिगड़ने पर सभी लोगों को कुंडापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज आईसीयू में कराया जा रहा है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि अमोनिया गैस का उपयोग मछलियों को फ्रीज करने के लिए किया जाता है. इसी दौरान गैस लीक होने से मजदूरों की तबियत बिगड़ी है.

पढ़ें-कर्नाटक जलप्रलय : नाव पलटी, राहत और बचाव दल के दो सदस्य बहे

घटना की सूचना मिलने पर दो अग्निशमन दल की गाड़ियों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया. इसके बाद अमोनिया गैस लीकेज पर काबू पाया जा सका.

घटना के बाद कंडलूर थाने के ऑफिसर इन चार्ज श्रीधर नायक ने घटनास्थल का जायजा लिया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details