चंडीगढ़ : लॉकडाउन के दौरान जब उद्योग धंधे बंद हो गए थे तब चंडीगढ़ से बड़ी संख्या में प्रवासियों ने पलायन शुरू कर दिया था. अब तक हजारों प्रवासी चंडीगढ़ छोड़कर अपने गृह राज्य जा चुके हैं, लेकिन अब चंडीगढ़ में फैक्ट्रियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं और काम पटरी पर लौट रहा है, जिस वजह से प्रवासियों का पलायन भी कम हो गया है.
ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ फैक्ट्रियों का जायजा लिया. इस दौरान बिहार के रहने वाले समीउल्लाह अंसारी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से फैक्ट्रियां बंद थी लेकिन अब वो शुरू हो गई हैं. जिससे मजदूर भी काम पर लौटने लगे हैं. उन्हें दोबारा रोजगार मिल रहा है, इसलिए अब वो चंडीगढ़ में ही रहना चाहते हैं.
अब घर नहीं जाना चाहते प्रवासी!
वहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि चंडीगढ़ में अब काम मिलने लगा है, जिससे उन्हें अब यहां रहने में कोई परेशानी नहीं आ रही है. उन्हें उम्मीद है कि जो लोग अपने गांव चले गए हैं. वो भी धीरे-धीरे चंडीगढ़ वापस आ जाएंगे.