दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : खेती-किसानी में जुटे श्रम मंत्री सत्यानंद, की धान रोपनी

झारखंड के चतरा में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता किसान की तरह अपने खेत में जोताई करते नजर आए. इस दौरान मंत्री ने खेत के कीचड़ में उतरकर अपने हाथों से हल चलाया और धान के बिचड़े की बोआई की.

labor-minister-satyanand-bhokta-ploughed-in-field-in-chatra
श्रम मंत्री बने किसान

By

Published : Jul 28, 2020, 4:45 PM IST

चतरा (झारखंड) : लाव-लश्कर के साथ चलने वाले झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने खेतों में आम किसान की तरह हल जोतते नजर आए. तीन दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे मंत्री ने अपने गांव सदर प्रखंड के कारी पहुंचकर न सिर्फ खेत के कीचड़ में उतरकर अपने हाथों से हल चलाया बल्कि अन्य मजदूरों के साथ बैठकर धान का बिचड़ा उखाड़ते हुए खुद उसकी बोआई भी की.

इस दौरान मंत्री को कीचड़ में देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. खेतों में धान बोआई के बाद मंत्री ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और अपनी औकात नहीं भूले हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वह सावन के महीने में कहीं भी रहें, लेकिन अपने गांव आकर खेती-बाड़ी में मजदूरों और अपने परिजनों का हाथ जरूर बंटाते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा देश कृषि प्रधान देश है. ऐसे में किसानों पर ही देश टिका है.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

चतरावासी सत्यानंद ने कहा कि वह कृषि मंत्री रह चुके हैं और आज लेबर मिनिस्टर हैं, इस लिहाज से खेतों में पसीना बहाने वाले किसानों का दुख-दर्द और परेशानियों को वह बखूबी समझते हैं. मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले रही है. उन्हें उनका अधिकार हर हाल में दिलाया जाएगा.

धान की रोपाई करते मंत्री

श्रम मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश और प्रदेश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसे लेकर उन्होंने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सरकारी निर्देशों के तहत बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details