चतरा (झारखंड) : लाव-लश्कर के साथ चलने वाले झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने खेतों में आम किसान की तरह हल जोतते नजर आए. तीन दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे मंत्री ने अपने गांव सदर प्रखंड के कारी पहुंचकर न सिर्फ खेत के कीचड़ में उतरकर अपने हाथों से हल चलाया बल्कि अन्य मजदूरों के साथ बैठकर धान का बिचड़ा उखाड़ते हुए खुद उसकी बोआई भी की.
इस दौरान मंत्री को कीचड़ में देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. खेतों में धान बोआई के बाद मंत्री ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और अपनी औकात नहीं भूले हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वह सावन के महीने में कहीं भी रहें, लेकिन अपने गांव आकर खेती-बाड़ी में मजदूरों और अपने परिजनों का हाथ जरूर बंटाते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा देश कृषि प्रधान देश है. ऐसे में किसानों पर ही देश टिका है.'