हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ में दुनिया के कई देश लगे हुए हैं. पत्रिका नेचर कम्युनिकेशन्स के मुताबिक कोरोना के खिलाफ इस जंग में लैब में बनाई गई एंटीबॉडी कारगर साबित हो सकती है.
लैब में बनी एंटीबॉडी को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के नाम से जाना जाता है. इसे एक कोशिका को क्लोन करके बनाया जाता है. इसी वजह से इनको विकसित करना और इनका इस्तेमाल करना आसान होता है.
यह एंटीबॉडी वायरस की सतह पर प्रोटीन पर हमला करती है. वायरस से फैली बीमारियों को खत्म करने में यह कारगर साबित हो सकती है.
इजराइल और नीदरलैंड में इसको लेकर कई शोध हो रहे हैं. इन देशों ने यह दावा भी किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने वाली एंटीबॉडी विकसित कर ली है.
नीदरलैंड
वैज्ञानिकों ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को विकसित किया है, जो नए कोरोना वायरस को लैब में खत्म करने में सफल रही है. यह कोरोना वायरस को रोकने और उसके इलाज की दिशा में एक बड़ा कदम है.
नेचर कम्युनिकेशन्स पत्रिका में छपे शोध के मुताबिक प्रयोगात्मक एंटीबॉडी अकेले या अन्य दावाओं के साथ मिलकर कोविड-19 को रोकने या उसका इलाज करने में मदद कर सकती है. नीदरलैंड में यूट्रेक्ट विश्वविद्यालय के बेरेन्ड-जान बॉश और सहयोगियों ने शोध पत्र में लिखा कि इस पर अभी और शोध किया जाना है. इससे यह पता चलेगा कि प्रयोगात्मक एंटीबॉडी क्लिनिकल ट्रायल में कैसा काम करती है.