अहमदाबाद : महाराष्ट्र से गुजरात के कच्छ बंदरगाह में अपने जहाज पर पहुंचा एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद कच्छ स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध पत्र लिखा है. पत्र में प्रशासन ने लिखा कि आप जानते हैं कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और सरकार ने देश खतरे को देखते हुए देश को तीन जोन में विभाजित कर दिया. इसके बावजूद मुंबई के कंटेनमेंट जोन से एक युवक का कच्छ पहुंचना गंभीर विषय है. इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके प्रशासन त्वरित एहतियाती कदम उठाएं जाए.
कच्छ जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि महाराष्ट्र से कच्छ आया एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह मुंबई के भांडूप इलाके का रहने वाला है. युवक 28 अप्रैल को मुंबई से कच्छ के लिए चला था और 29 अप्रैल को पहुंचा था.
कच्छ पहुंचने के बाद उसका गांधीधाम के निजी प्रयोगशाला में जांच की गई, जहां पर वह रिपोर्ट पॉजटिव आई. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. कच्छ प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.