दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वेब सीरीज देख रहे 18 वर्षीय युवा ने बचाई 75 लोगों की जान, जानिए कैसे - दो मंजिला इमारत

मुंबई के डोंबिवली में एक युवक द्वारा दो मंजिला इमारत में रह रहे 75 लोगों की जान बचा ली गई. युवक सुबह फोन में वेब सीरीज देख रहा था तभी अचानक से उसके घर का एक हिस्सा गिरने लगा, तभी उसने अपने परिवार और इमारत में रहने वाले लोगों को सतर्क किया. सही समय पर सभी को बाहर निकाल लिया गया.

Boy saves lives of 75 residents in Mumbai
कुणाल मोहित ने बचाई लोगों की जान

By

Published : Nov 1, 2020, 3:48 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे डोंबिवली में दो गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. एक युवक की वेब सीरीज देखने की लत ने सही समय पर सभी लोगों की जान बचा ली. 29 अक्टूबर की तड़के दो मंजिला इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई. इस इमारत में 75 लोग रहते थे.

18 वर्षीय कुणाल मोहित, मुंबई की डोंबिवली स्थित दो मंजिला इमारत में रहता है. वह गुरुवार की सुबह वेब सीरिज देख रहा था. तभी अचानक सुबह चार बजे उसकी रसोई का एक हिस्सा नीचे गिरने लगा. उसने तुरंत अपने परिवार के सदस्यों को जगाया और अन्य निवासियों को चेतावनी दी कि वह जल्दी ही इस इमारत को खाली कर दें. कुणाल की इस चतुराई की वजह से इस इमारत में रहने वाले लोगों की जान बचा ली गई.

वेब सीरीज देखने की लत ने बचाई 75 लोगों की जान

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोपर क्षेत्र की इस इमारत को नौ महीने पहले खतरनाक घोषित किया गया था और निवासियों को अपने घर खाली करने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी वहां 75 लोग रह रहे थे.

जब मीडिया ने कुणाल से इस बारे में बात करनी चाही तो उसने कहा कि, 'हमें अधिकारियों से सूचना मिली थी, लेकिन यहां रहने वाले लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं. उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी और इस तरह वह यहां वापस आ गए.'

पढ़ें -मुंबई के मॉल में आग : पास की इमारत से 3500 लोगों को निकाला बाहर

अक्सर लोग अपने बच्चों की रात में जागने वाली आदत से परेशान रहते हैं, लेकिन कुणाल के रात में जागने के कारण ही इमारत में रह रहे सभी लोगों की जान बचा ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details