अलप्पुझा : केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है. अलप्पुझा पुलिस ने गुरुवार को उनका नाम मामले में चौथे आरोपी के रूप में शामिल किया.
अलप्पुझा पुलिस ने 28.75 लाख रुपये के कथित वित्तीय धोखाधड़ी मामले में एक शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. कुम्मनम राजशेखरन सहित कुल नौ लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है.
अन्य आरोपियो ने राजशेखरन के पर्सनल असिस्टेंट प्रवीण वी पिला, कॉटन मिक्स बैनर कंपनी के मालिक विजयन जेवियर, भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक एन हरिकुमार, विजयन की पत्नी कृष्णवेणी और विजयन के तीन बच्चे शामिल हैं. इन पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.