दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : पूर्व राज्यपाल राजशेखरन वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी - राजशेखरन के पीए प्रवीण वी पिला

केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है. भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक एन हरिकुमार भी आरोपी बनाए गए हैं.

Kummanam Rajasekharan
कुम्मनम राजशेखरन

By

Published : Oct 22, 2020, 11:01 PM IST

अलप्पुझा : केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है. अलप्पुझा पुलिस ने गुरुवार को उनका नाम मामले में चौथे आरोपी के रूप में शामिल किया.

अलप्पुझा पुलिस ने 28.75 लाख रुपये के कथित वित्तीय धोखाधड़ी मामले में एक शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. कुम्मनम राजशेखरन सहित कुल नौ लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है.

अन्य आरोपियो ने राजशेखरन के पर्सनल असिस्टेंट प्रवीण वी पिला, कॉटन मिक्स बैनर कंपनी के मालिक विजयन जेवियर, भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक एन हरिकुमार, विजयन की पत्नी कृष्णवेणी और विजयन के तीन बच्चे शामिल हैं. इन पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत के अनुसार, राजशेखरन और अन्य आरोपियों ने दो साल की अवधि के लिए सीआर हरिकृष्णन से 28.75 लाख रुपये लिए थे. आरोपियों ने इसके बदले हरिकृष्णन को पलक्कड़ में संचालित प्लास्टिक-फ्री कॉटन मिक्स बैनर कंपनी में हिस्सेदारी देनी की बात कही थी. हरिकृष्णन ने 2018 से कई बार में पैसे दिए.

यह भी पढ़ें- भारत सरकार ने चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी वीजा को बहाल किया

वहीं, कुम्मनम राजशेखरन ने कहा है कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details