दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता दल (एस) ने फिर पार्टी खड़ी करने को लेकर प्रशांत किशोर से की चर्चा - undefined

जनता दल (सेकुलर) के शीर्ष सूत्रों ने हाल में खुलासा किया था कि पार्टी नेतृत्व ने हाल में एक के बाद एक मिली हार को देखते हुए, किशोर के साथ पार्टी में फिर से नयी जान फूंकने की योजना को लेकर बातचीत करने की तैयारी की है.

kumaraswamy-in-touch-with-PK
जद-एस ने पार्टी को फिर से खड़ा करने को लेकर प्रशांत किशोर से चर्चा की

By

Published : Feb 25, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:16 PM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेकुलर) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने भविष्य के लिए पार्टी को फिर से संगठित करने के मुद्दे पर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से पहले दौर की चर्चा की.

कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने उनसे (प्रशांत किशोर से) बात की है. विचार यह था कि कर्नाटक में भविष्य में राजनीतिक रूप से कैसे संगठित होना है. पहले दौर की बातचीत हुई है. मैं आपको बाद में बताऊंगा.'

जद (एस) के शीर्ष सूत्रों ने हाल में खुलासा किया था कि पार्टी नेतृत्व ने हाल में एक के बाद एक मिली हार को देखते हुए, किशोर के साथ पार्टी में फिर से नई जान फूंकने की योजना को लेकर बातचीत करने की तैयारी की है.

प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 225 में से महज 37 सीटें हासिल करने वाली जद (एस) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी, जिसके मुख्यमंत्री कुमारस्वामी थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 28 संसदीय सीटों में से उसे सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.

पार्टी क्षत्रप और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को भी संसदीय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

प्रदेश में दिसंबर 2019 में विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी.

किशोर के नेतृत्व वाली इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) ने हाल में दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी की रणनीति बनाने में आम आदमी पार्टी की मदद की थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details