बेंगलुरु: कर्नाटक में कुमारस्वामी के अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है. विधानसौधा में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान उनके पक्ष में सिर्फ 99 विधायकों ने मतदान किया. बीजेपी के समर्थन में 105 विधायकों ने मतदान किया.
कर्नाटक में गिरी कुमारस्वामी की सरकार, BJP ने बताया लोकतंत्र की जीत - kumaraswamy fails in trust vote
कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बीजेपी के समर्थन में 105 विधायकों ने वोट किया. येदियुरप्पा ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है. लोग कुमारस्वामी की सरकार से तंग आ चुकी थी.
224 सदस्यों वाली विधानसभा में शक्ति परीक्षण प्रस्ताव पर हुए मतविभाजन के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
इससे पहले कुमारस्वामी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि वे खुशी से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे विश्वासमत प्रस्ताव को लंबा खींचना नहीं चाहते थे.
कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार और कर्नाटक की जनता से माफी भी मांगी.