बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी व्यक्तिगत लाभ के लिए चुनाव प्रचार में बालाकोट हवाई हमले का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और पिता एचडी देवेगौड़ा को बेहतर पीएम बताया.
कुमारस्वामी ने अपने पिता एचडी देवेगौड़ा को बेहतर पीएम बताते हुए कहा कि जब उनके पिता 10 माह के लिए प्रधानमंत्री थे तो कई भी आतंकी हमला नहीं हुआ. इतना ही भारत-पाक सीमा पर भी कोई आतंकी गतिविधि नहीं हुई न ही देश में कोई आतंकी हमला हुआ. उनके शासन में पूरे देश में शांति का माहौल था. एचडी देवेगौड़ा अनुभवी और बेहतर प्रशासक हैं. वे सबसे बेहतर प्रधानमंत्री हैं. हालांकि, अब उन्होंने राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए नाम आगे किया है और दावा किया था कि वे पीएम के सलाहकार बनेंगे.
कुमारस्वामी के पुलवामा हमले की जानकारी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर कुमारस्वामी को पुलवामा हमले के बारे में 2 साल पहले जानकारी थी तो उन्हें पुलिस और राष्ट्रपति को बताना था. इससे हमारे 40 से ज्यादा जवानों की जान बच जाती.