दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचे कवि कुमार विश्वास, टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ - डोबरा चांठी पुल

निजी दौरे पर पहले ऋषिकेश और फिर टिहरी पहुंचे डॉ. कुमार विश्वास ने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद उठाया. उन्होंने अपने मित्रों के साथ डोबरा चांठी पुल और फ्लोटिंग हट्स भी देखा.

कवि कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास

By

Published : Dec 30, 2020, 5:05 PM IST

टिहरी :निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास ने टिहरी झील में बोटिंग और झील की सुंदरता का आनंद लिया. इस मौके पर कुमार विश्वास ने कहा कि टिहरी झील बेहद शानदार है. यहां अगर सरकार सुनियोजित तरीके से पर्यटन विकास पर ध्यान दे तो, ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक हो सकता है.

कवि कुमार विश्वास आज एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध की झील में बोटिंग का आनंद लेने पहुंचे. कुमार विश्वास ने उत्तराखंड सरकार से एक अपील करते हुए संदेश दिया कि टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को स्थानीय लोगों को आगे लाना चाहिए.

टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ.

उन्होंने कहा कि यहां सरकार को और सुविधाएं देनी चाहिए, ताकि टिहरी झील का विकास हो सके. टिहरी बांध की झील अच्छी और सुंदरता भरी है. इसे प्रमोट करने के लिए स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

पढ़ेंःबंगाल : टीएमसी की राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने साथियों के साथ टिहरी झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठाया. इसके बाद डॉ. विश्वास डोबरा चांठी पुल और फ्लोटिंग हट्स देखने पहुंचे.

हालांकि, फ्लोटिंग हट्स और कॉटेज का अभी संचालन ना होने पर वह थोड़ा मायूस भी दिखे. उन्होंने कहा कि इतनी सुंदर जगह को बेहतर तरीके से संवारने की जरूरत है. उनके मित्र विनय मोहन उनियाल ने बताया कि उन्होंने टिहरी झील के बारे में कुमार विश्वास को जानकारी दी और वो इसे देखने आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details