नई दिल्ली: आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया. सेंगर पर रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज है. उन्नाव रेप मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने काफी सख्त रूख अपनाया है. अब इस मामले की सुनावई उत्तरप्रदेश से बाहर होगी.
उन्नाव रेप मामला- कुलदीप सेंगर को भाजपा ने निष्कासित किया - kuldeep
बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
कुलदीप सिंह सेंगर (फाइल फोटो)
सेंगर को पार्टी ने पहले निलंबित किया था. लेकिन आज कोर्ट ने जिस तरीके से इस केस की सुनवाई की, उससे यह स्पष्ट था कि इससे भाजपा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता, लिहाजा उसके निष्कासन का आदेश दे दिया गया.
सेंगर पर पीड़िता और उसके परिवार वालों पर दबाव बनाने का आरोप है. उनकी हत्या के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.