दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एससी/एसटी को प्राप्त आरक्षण बरकरार रखना चाहिए : केटीएस तुलसी - reservations should be continued

सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 2018 की संवैधानिक वैधता को सोमवार को बरकरार रखा है. कोर्ट के इस फैसले का राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने प्रतिक्रिया दी है.

etvbharat
केटीएस तुलसी

By

Published : Feb 10, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:21 PM IST

​​​​​​नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) संशोधन अधिनियम 2018 की संवैधानिक वैधता को सोमवार को बरकरार रखा है. कोर्ट के इस फैसले का राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को जारी रखा जाना चाहिए क्योंकि इन समुदायों को अतिरिक्त सुरक्षा और प्रोत्साहन की जरूरत है.

केटीएस तुलसी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, 'मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं क्योंकि इसका उद्देश्य पिछड़े वर्ग के लोगों को अन्य वर्ग के लोगों के साथ लाना है. इसके लिए पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और प्रोत्साहन की आवश्यकता है. पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए हमारे संविधान में कई प्रावधान हैं, बावजूद इसके आज भी उनकी स्थिति भयावह है.'

केटीएस तुलसी का बयान.

बेंच के एक सदस्य न्यायमूर्ति रवींद्र भट ने सहमति वाले एक निर्णय में कहा कि प्रत्येक नागरिक को सह नागरिकों के साथ समान बर्ताव करना होगा और बंधुत्व की अवधारणा को प्रोत्साहित करना होगा.

न्यायमूर्ति भट ने कहा कि यदि प्रथमदृष्टया एससी/एसटी अधिनियम के तहत कोई मामला नहीं बनता तो कोई अदालत प्राथमिकी को रद कर सकती है. उच्चतम न्यायालय का यह फैसला एससी/एसटी संशोधन अधिनियम 2018 को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर आया है. ये याचिकाएं न्यायालय के 2018 के फैसले को निरस्त करने के लिए दाखिल की गई थीं.

तुलसी ने इस मामले पर कहा कि यह कानून मानवीयता और अखंडता से संबंधित है. इसीलिए यह कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत जांच प्रक्रिया के दौरान अपराधी को जमानत नहीं दी जाती क्योंकि इससे पीड़ित व्यक्ति दबाव में आ सकता है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए इस कानून को शिथिल किया है कि इसके तहत प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पुलिस को जांच करनी चाहिए क्योंकि अगर यह सहीं नहीं हुआ तो व्यक्ति को संकट में डाल सकता है.

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी, आरएसएस कभी नहीं चाहते कि अनुसुचित जाति (एससी) / अनुसुचित जनजाति (एसटी) प्रगति करे. आरएसएस और बीजेपी संस्थागत ढांचे को तोड़ रहे हैं. मैं एससी / एसटी / ओबीसी और दलितों को बताना चाहता हूं कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे. चाहे वह मोदी या मोहन भागवत का सपना क्यों न हो.'

ये भी पढ़ें- इंटेलीजेंस इनपुट : आरएसएस नेताओं को निशाना बना सकते हैं आतंकी समूह

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा एससी-एसएटी आरक्षण के खिलाफ है. वह किसी ना किसी तरह हिन्दुस्तान से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि अनुसुचित जाति, जनजाति आगे बढ़े.

शाहीन बाग मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी अनिश्चित काल तक सड़कों को बंद नहीं कर सकते और वह दूसरों के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं. इस पर तुलसी ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि प्रदर्शनकारियों के लिए यह दुख की बात है कि कोई भी सरकार का प्रतिनिधि उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details