हैदराबाद : तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के ट्वीट का जवाब दिया है. उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से उनकी शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
दरअसल, अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को ट्विटर पर गैंग रेप और एसिड अटैक की धमकी दी गई, जिसके बाद अभिनेत्री ने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद मीरा ने आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव और पूर्व निजामाबाद सांसद के. कविता को टैग किया.
शुक्रवार को उद्योग मंत्री ने मीरा के इस ट्वीट का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से मीरा की शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.