दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर कांग्रेस में शामिल हुईं कृष्णा तीरथ, 4 साल में ही BJP छोड़ी - krishna tirath rejoins congress

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं, उनके शामिल होने के बाद पार्टी को दलित वोट बैंक बढ़ने की उम्मीद है.

कृष्णा तीरथ

By

Published : Apr 12, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ दलित नेता कृष्णा तीरथ ने एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. तीरथ ने 2014 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और दिल्ली की आंतरिक राजनीति से परेशान होकर पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गई थीं.

उन्होंने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की अगुवाई में सदस्यता ग्रहण की.

बता दें, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कृष्णा तीरथ भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं.
कांग्रेस की कृष्णा तीरथ 2004 में करोल बाग से और 2009 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद रह चुकी हैं.

कांग्रेस में शामिल होती कृष्णा तीरथ

वे मनमोहन सरकार में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री थीं. कांग्रेस को उम्मीद है कि तीरथ की वापसी से दलित वोट बैंक में फायदा होगा.

अनुमान लगाया जा रहा है कृष्णा तीरथ उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details