पंजाब में हरियाणा के एक कृष्ण मंदिर में भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के पर प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी कहते हैं इस साल भक्त कोरोना के कारण यहां कम भक्त पहुंच रहे हैं. इसके लिए मंदिर के पुजारी ने मंगल अभिषेक किया.
LIVE : देश भर में धूम-धाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी
14:12 August 12
महामारी के कारण कम लोग पहुंच रहे मंदिर
12:59 August 12
पूजा करने इस्कॉन मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जन्माष्टमी पर पूर्व कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की.
10:25 August 12
राधा रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का अभिषेक
जन्माष्टमी पर वृंदावन के राधा रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक किया जा रहा है.
09:57 August 12
सोशल मीडिया में लाइव दिखाया जा रहा जन्माष्टमी कार्यक्रम
दिल्ली के नोएडा में सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का सामरोह चल रहा है. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण भक्तों को दुर्शन की अनुमति नहीं है. इसलिए उन्हें दर्शन देने के लिए कार्यक्रम यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज लाइव दिखाया जा रहा है.
09:12 August 12
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी कृष्ण जनमाष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर देश के राष्ट्रपति ने देशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है.
08:49 August 12
जबलपुर में भी आज मनाई जा रही जन्माष्टमी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भक्तों ने कल शाम पचमठा मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की. शहर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
08:46 August 12
मधुरा में आज मनाई जाएगी कृष्ण जनमाष्टमी
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आज सुबह मंगल आरती की गई. शहर में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जाएगी.
08:43 August 12
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में हुई श्रीकृष्ण भगवान की पूजा
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भक्तों ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की भक्तिगीत गाते हुए पूजा की.
08:39 August 12
नंदगांव में पारंपरिक रूप से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुजारी और सेवादारों ने कल रात नंदगांव के नंद भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. एक पुजारी ने बताया कि हमारी परंपरा के अनुसार नंदगांव में रक्षाबंधन के आठवें दिन बाद जन्माष्टमी मनाई जाती है. यहां कोविड-19 के कारण केवल पुजारी और सेवादारों ने मिलकर पूजा की.
07:54 August 12
मुरादाबाद के कृष्ण मंदिर में भजन का आयोजन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कोविड-19 के कारण यहां श्रद्धालूओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसके कारण पुजारी और उनके परिवार के सदस्यों ने भजन गाया और राधा कृष्ण की पूजा की.
07:50 August 12
मेरठ में मंदिर के बाहर से की भक्तों ने पूजा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर के परिसर के बाहर भक्तों ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की. कोविड-19 के कारण यहां श्रद्धालूओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. पुजारी ने बताया कि मंदिर इस अवसर पर पूजा की जाएगी, लेकिन मंदिर भक्तों के लिए खुला नहीं है.
07:25 August 12
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
हैदराबाद : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जनमाष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि को भक्त पूजते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भक्त भगवान की मोहक झांकी तैयार कर कान्हा को झूला झूलाते हैं. रातभर मंदिरों में भजन-कीर्तन होता है. कई जगहों पर रासलीला का आयोजन भी किया जाता है. 11 अगस्त को शुरू जन्माष्टमी पर्व आज भी पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की भक्त पूजा करते हैं. भगवान को स्नान कराकर साफ वस्त्र पहनाए जाते हैं. कान्हा के लिए 56 प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. गोपाल को माखन मिश्री बहुत पसंद है. भोग में माखन मिश्री, दही, दूध और मेवा आवश्यक रूप से रखना चाहिए.
शुभ मुहूर्त
इस साल जन्माष्टमी 11, 12 और 13 अगस्त को मनाई जा रही है. अष्टमी की तिथि 11 अगस्त सुबह 9.6 से शुरू होकर 12 अगस्त को 11.16 को समाप्त होगी. 11 अगस्त को भरणी नक्षत्र और 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र है. इसलिए इस साल दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनायी जा रही है. जनमाष्टमी की पूजा रात 12 बजे के बाद ही की जाती है.