नई दिल्ली :केरल में हुए विमान हादसे की जांच को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति द्वारा आखिरी रिपोर्ट जनवरी में प्रस्तुत की जानी थी, लेकिन अब इसमें दो महीने और लग सकते हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि महामारी के कारण टेस्ट रिपोर्ट में देरी हो रही है. इस वजह से फाइनल रिपोर्ट की जांच के लिए दो महीने का समय बढ़ा दिया गया है.
गौरतलब है कि दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 191 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जो बारिश में टेबलटॉप रनवे से फिसल गई और पिछले साल 7 अगस्त को कोझीकोड में हादसे का शिकार हो गई. इसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पायलट शामिल हैं.