नई दिल्ली: विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है, जो पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पिछले सप्ताह हुए इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई.
बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'जांच प्रभारी अपनी छानबीन पूरी करके रिपोर्ट पांच महीने के भीतर एएआईबी, भारत को सौंपेंगे
बी737 एनजी (विमान) के पूर्व परीक्षक कैप्टन एस.एस. चाहर आठ अगस्त को हुई इस दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच के प्रभारी होंगे.