दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संयुक्त परिवार की संस्कृति को बरकरार रखें: राष्ट्रपति - आयुष्मान भारत,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कहा कि हमें संयुक्त परिवार की हमारी संस्कृति को बरकरार रखना चाहिए. जानें क्या कुछ कहा कोंविद ने

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Oct 4, 2019, 8:14 AM IST

ई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि वह ऐसा माहौल बनाएं जिसमें बुजुर्ग लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता हो.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रामनाथ कोविंद का बयान
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रामनाथ कोविंद भाषण देते हुए

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसी समाज की ऐसी संपत्ति हैं जो उसकी विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से 'अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने बुजुर्गों और संस्थाओं को 'वयोश्रेष्ठ पुरस्कार' से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान
वयोश्रेष्ठ पुरस्कार पुरस्काद देते हुए कोविन्द

गैर सरकारी संगठनों और सरकार द्वारा की गई कोशिशों की तारीफ करते हुए कोविंद ने कहा, ‘'हमें भी अपने स्तर पर वरिष्ठ लोगों के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. एक साथ हमें ऐसा माहौल बनान चाहिए कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता मिले.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रामनाथ कोविंद भाषण देते हुए

उन्होंने कहा, हमें उन्हें यह महसूस कराना होगा कि उनका योगदान परिवार और समाज के लिए महत्वपूर्ण है. यह उन्हें एक तरह की आत्म संतुष्टि प्रदान करेगा और उनका शरीर और मन स्वस्थ रहेगा.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कोविंद

राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बुजुर्गों का जीवन आसान बनाने के लिए आयुष्मान भारत, रेल किराए में छूट सहित कई अन्य योजनाएं चला रही हैं.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार

उन्होंने कहा कि सभी पीढ़ियों को सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ रहना चाहिए और संयुक्त परिवार की हमारी संस्कृति को बरकरार रखना चाहिए.

वहीं इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि उनका मंत्रालय बुजुर्गों को समाज में उनकी सेवा के लिए हर साल वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details