तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है. कोवालम के बीच विश्व के सबसे दर्शनीय बीचों में गिना जाता हैं. सुनहरी रेत को चूमती नीली सागर की लहरें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक खिचें चले आते हैं. यहां की खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यावली और वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी बड़ी संख्या में सैलानियों को लुभाती हैं.
कोवलम की चमकदार रेत, नीला एक्वामेरीन पानी, आकर्षक लहरे पर्यटकों को बहुत हद तक प्रभावित करने का काम करती हैं. कोवलम के लाइटहाउस बीच की यात्रा के दौरान सनबाथिंग, तैराकी, बीच वॉलीबॉल जैसी गतिविधियों का आनंद लेना न भूलें. वहीं समुद्र तट पर पैरासेलिंग की भी शुरुआत की गई है, जो विदेशी पर्यटकों और घरेलू यात्रियों के लिए पसंदीदा बन गया है. पैराशूट समुद्र के ऊपर लगभग 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता है.