कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के एक विभागाध्यक्ष प्रदीप बसु ने कोलकाता में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान उनके द्वारा कानून की प्रति जलाए जाने की घोषणा करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन 63 वर्षीय बसु दस मिनट के वीडियो में नारे लगाते और उग्र भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और उनकी नीतियों की भी आलोचना की है. इसके साथ ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी निंदा कर रहे है.