कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांच महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद मेट्रो रेल सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.
कोविड-19 के प्रकोप के कारण नियमित सेवाओं को 23 मार्च से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, रविवार को नीट परिक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं.
कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने बताया कि सेवाएं सुबह आठ बजे शुरू हुईं और पहले दो घंटों में लगभग 3 हजार लोगों ने मेट्रो से यात्रा की. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के उद्गम स्टेशनों से आखिरी ट्रेनें शाम सात बजे चलेंगी और रात आठ बजे तक यात्रा पूरी कर लेंगी.