कोलकाता: सारदा चिट फंड जांच मामले में सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस को रद्द करने की मांग की है.
सीबीआई ने कुमार को मामले में सहयोग करने के लिए उसके समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा था. राजीव कुमार पर शारदा चिट फंड जांच मामले पर कथित तौर पर तथ्यों को छुपाने का आरोप है.
न्यायमूर्ति प्रतीक प्रकाश बनर्जी ने कुमार के वकील को अदालत की रजिस्ट्री में याचिका दायर करने और मामले को सुनवाई के लिए दोपहर दो बजे सामने रखने की छूट दी.
इससे पहले कुमार के वकील ने उच्च न्यायालय की अवकाश पीठ का रुख कर याचिका दायर करने के लिए छूट देने की प्रार्थना की.