नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुए हिंसा के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने समर्थन दिया और इसकी निंदा करते हुए 17 जून को गैर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं को बंद करने वाली हड़ताल का आह्वान किया है. आईएमए ने पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत डॉक्टरों के प्रति एकजुटता जताते हुये शुक्रवार से चार दिन के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. इस संबंध में आईएमए ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही बंगाल में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आईएमए) का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात की.
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हिंसा को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने का आईएमए ने आग्रह किया.
इधर प.बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का आज पांचवा दिन भी हिंसा के खिलाफ हड़ताल चल रहा है.
देश में डॉक्टरों के इस शीर्ष निकाय ने हिंसा के किसी भी प्रकार सहित चिकित्सा सेवा कर्मियों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुये कहा कि शुक्रवार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा. इसमें डॉक्टर काले रंग के बिल्ले लगायेंगे और धरना देने के अलावा शांति मार्च निकालेंगे.
आईएमए ने 17 जून सोमवार को गैर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं को बंद करने वाली हड़ताल का भी आह्वान किया.
शाह को लिखे एक पत्र में आईएमए ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों और डॉक्टरों के प्रति हिंसा के खिलाफ एक केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने का आग्रह किया.