दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर कोडेला शिवा ने की आत्महत्या - पूर्व विधानसभा स्पीकर कोडेला शिवा

आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर और वरिष्ठ टीडीपी नेता कोडेला शिवा प्रसाद ने अपने बंजारा हिल्स स्थित घर में आत्महत्या कर ली है.

कोडेला शिवा प्रसाद

By

Published : Sep 16, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:55 PM IST

हैदराबादः आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर और वरिष्ठ टीडीपी नेता कोडेला शिवा प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, कोडेला ने अपने घर में फांसी लगा ली थी. अचेत अवस्था में उन्हें हैदराबाद में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

परिवार के मुताबिक, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता कोडेला शिवप्रसाद राव काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे. उनके डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था. माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली.

बताया जा रहा है कि आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद कोडेला शिवप्रसाद राव के बेटे और बेटी पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे. कोडेला पर भी स्पीकर रहते हुए असेंबली की टेबल-कुर्सियां अपने बेटे के शोरूम में पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं. इस मामले में उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी.

बता दें कि शिव प्रसाद छह बार विधायक रहे हैं और आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद नई विधानसभा के पहेल स्पीकर थे और रामाराव सरकार 1985 में गृहमंत्री भी थे. इसके अलावा वे चंद्रबाबू नायडू सरकार में कई बार महत्वपूर्ण पद रहे है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details