दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 नवंबर से बजेगी शहनाई, इस साल शादी के दिन हैं बेहद कम

148 दिनों से बंद पड़े शादी की शहनाई की गूंज प्रबोधिनी एकादशी 25 नवंबर से फिर से सुनाई देगी. विवाह के शुभ मुहूर्त प्रबोधिनी एकादशी से शुरू हो जाएंगे. साल 2020 में नवंबर और दिसंबर में कुल नौ विवाह के मुहूर्त होंगे. जानें कौन सी तिथि है विवाह के लिए उत्तम वाराणसी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश प्रसाद मिश्र से.

विवाह के शुभ मुहूर्त
विवाह के शुभ मुहूर्त

By

Published : Nov 24, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना, लॉकडाउन और ग्रहों की स्थिती के बीच शुभ कार्य 148 दिनों से बंद पड़े थे. इस साल जनवरी और फरवरी में ही ज्यादातर विवाह हुए हैं. मार्च में होलाष्टक के कारण मुहूर्त नहीं थे. इसके बाद कोरोना के चलते मई तक बहुत ही कम शादियां हुईं. फिर अनलॉक शुरू होने के बाद 31 मई से 8 जून तक शुक्र अस्त होने से मुहूर्त नहीं थे.

जून में सिर्फ 7 दिन मुहूर्त थे. इसके बाद 1 जुलाई को एकादशी पर देवशयन हो गया और चातुर्मास लग गया. अधिक मास की वजह से इन 5 महीनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं था. इतने लंबे इंतजार के बाद आखिर वो 25 नवंबर की घड़ी आ ही गई, जब विवाह और अन्य मांगलिक काम शुरू हो जाएंगे.

नवंबर में 2 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त

वाराणसी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश प्रसाद मिश्र बताते हैं कि 25 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन विवाह का मुहूर्त है. ज्योतिषाचार्य मिश्र आगे कहते हैं कि देश के कई हिस्सों में इसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है, इसलिए इस दिन विवाह और हर तरह के मांगलिक काम किए जाते हैं, लेकिन ग्रंथों में इसे अबूझ मुहूर्त नहीं कहा गया है.

इस बार नवंबर में 25 और 30 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इसके बाद दिसंबर में 1, 2, 7, 8, 9, 10 और 11 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसके बाद अगले चार महीने तक एक भी मुहूर्त नहीं है.

पढ़ें-प्रबोधिनी एकादशी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, आरंभ हो जाएंगे विवाह

22 अप्रैल 2021 को पड़ेगा पहला विवाह मुहूर्त

हिंदू पंचाग में शादी, सगाई और अन्य मांगलिक कामों के लिए शुभ महीना, तिथि, वार, नक्षत्र और शुभ दिन का विचार किया जाता है. इन सबको देखते हुए ही मुहूर्त निकाला जाता है. नवंबर और दिसंबर को मिला कर विवाह और मांगलिक कामों के लिए सिर्फ नौ दिन ही शुभ मुहूर्त रहेंगे.

देव प्रबोधिनी एकादशी यानी 25 नवंबर से विवाह और मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाएगी. विवाह के लिए 11 दिसंबर को साल 2020 का आखिरी शुभ मुहूर्त रहेगा. 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा. इसके बाद गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण अगले साल अप्रैल में ही विवाह के मुहूर्त रहेंगे.

अप्रैल 2021 में पहला मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य मिश्र कहते हैं कि इस साल 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में आ जाने से खरमास शुरू हो जाएगा. यह 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं. इसके बाद 19 जनवरी को गुरु अस्त हो जाएगा और 16 फरवरी तक अस्त ही रहेगा. इस दौरान भी विवाह के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे.

फिर 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र अस्त रहेगा. इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले 4 महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे. साल 2021 में 22 अप्रैल को विवाह का पहला मुहूर्त रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details