दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करेंगे उठक-बैठक, तो मुफ्त में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट - पीयूष गोयल

केंद्र सरकार ने 'फिटनेस के साथ बचत भी' की पहल की शुरुआत की है. इसके तहत यहां एक मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से कोई भी तय समय सीमा पर व्यायाम करके मुफ्त में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकता है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 21, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:18 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 'फिटनेस के साथ बचत भी' की पहल की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हुआ है. इस रेलवे स्टेशन पर एक मशीन के सामने तय समय सीमा में दंड बैठक लगानी होगी. अगर आपने तय समय में दंड बैठक पूरा कर लिया है तो आपको मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त होगा.

इस पहल का सीधा संदेश लोगों को एक्सरसाइज के लिए जागरुक करना है. इस पहल की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक टवीट कर दिया है, और उन्होंने स्टेशन पर लगाए गए मशीन और मशीन के सामने एक्सरसाइज करते व्यक्ति का वीडियो भी जारी किया है.

वहीं दूसरी तरफ इस पहल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पहल से जुड़ा एक टवीट किया और लोगों से आह्वान किया है कि 'आइए हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के साथ जुड़ें और भारत को फिट बनाएं'.

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले भी फिट इंडिया को लेकर प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री ने फोटो और वीडियो डाला था, जिसका संदेश था कि देश के लोगों को खुद को फिट रखने के लिए जागरुकता पैदा किया जाए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details