हैदराबाद : पाकिस्तानी सैनिकों ने साल 1999 में कारगिल में नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. हालांकि, पाकिस्तान शुरू से ही यह मानने तैयार नहीं था कि वह कारगिल पर कब्जा चाहता है. एक टेलीफोन बातचीत और कुछ दस्तावेजों ने पाकिस्तान के इस झूठ को सबके सामने ला दिया. कारगिल में घुसपैठ करने की योजना पाकिस्तान ने लाहौर समिट के पहले नवंबर 1998 में ही बना ली थी.
अगस्त-सितंबर 1998 में सियाचिन विवाद को लेकर भारत-पाकिस्तान की वार्ता समाप्त हुई थी. उसके बाद अक्टूबर 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को सेना प्रमुख नियुक्त किया था.
क्षेत्र और पोस्ट जिन पर पाकिस्तान ने किया कब्जा
कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों ने ऊंची-ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान के सैनिकों ने जोजिला और लेह के बीच मुश्कोह, द्रास, कारगिल, बटालिक और तुर्तुक उप-क्षेत्रों में घुसपैठ की थी. सैनिकों ने नियंत्रण रेखा को पार किया और भारतीय क्षेत्र में 4-10 किलोमीटर तक घुस गए. पाक सैनिकों ने 130 पोस्ट पर कब्जा कर लिया था.
घुसपैठ की योजना
पाकिस्तान की घुसपैठ की योजना भारतीय सेना के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं थी. योजना के तहत पाकिस्तान ने सबसे पहले द्रास- मश्कोह घाटी और बटालिक-यलदोर-चोरबतला सेक्टर और तुर्तुक में घुसपैठ की. द्रास और मश्कोह घाटी एलओसी से सबसे करीब थी और पाकिस्तानी सैनिकों ने इस क्षेत्र की ऊंचाइयों का फायदा उठाते हुए यहां पर कब्जा कर लिया था.
पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी, किश्तवाड़-भद्रवाह और हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी क्षेत्रों में घुसपैठ करने के उद्देश्य से मस्कोह पोस्ट पर कब्जा किया था. वहीं, बटालिक-यलदोर सेक्टर में, पाकिस्तानी सेना ने सिंधु नदी के आस-पास की ऊंचाइयों पर कब्जा किया जिससे लेह से इस क्षेत्र से अलग हो जाए.
चोरबतला-तुर्तुक पोस्ट पर कब्जा इसलिए किया गया जिससे इस क्षेत्र पर पूर्ण कब्जा हो सके और यहां पर रह लोगों को उग्रवाद की ओर धकेला जा सके. इन महत्वपूर्ण पोस्ट पर कब्जा करने के बाद द्रास- मश्कोह-काकसर सेक्टरों में हुई घुसपैठ को अंतिम रुप दिया जाना था जिससे श्रीनगर और लेह को जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद किया जा सके.