हैदराबाद : आज विश्व इमोजी दिवस है. दुनियाभर में लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए टेक्स्ट के साथ ही इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं. इमोजी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का आधुनिक तरीका है, जिसके जरिए हम अपनी भावनाओं या मूड के बारे में बता सकते हैं.
इस वर्ष 110 से अधिक नए इमोजी जोड़े गए :
⦁ बबल टी
⦁ बॉटल-फीडिंग पेरंट्स
⦁ जेंडर न्यूट्रल केरेक्टर्स
⦁ न्यू एनीमल्स
⦁ ट्रांसजेंडर फ्लैग
इमोजीपीडिया ने विश्व इमोजी दिवस पर इमोजी और नए इमोजी से संबंधित विभिन्न तथ्यों को लेकर ट्वीट किया.
मार्च 2020 तक यूनिकोड स्टैंडर्ड में 3,304 इमोजी थे. सबसे लोकप्रिय इमोजी टियर्स ऑफ जॉय, रेड हार्ट, फायर और थम्स अप शामिल हैं. हर दिन 500 बिलियन से भी ज्यादा इमोजी भेजे जाते हैं और सभी इंटरनेट उपयोगकर्ता अपने संदेश में इमोजी का उपयोग करते हैं.