दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व इमोजी दिवस : भावनाओं को जाहिर करने का आधुनिक तरीका इमोजी - Emoji Day

इमोजी को बहुत से लोग इमोटिकॉन स्माइली कहते हैं. ये इंसान की भाव भंगिमा को चित्रित करते हैं. इमोजी इंसानी भावनाओं को व्यक्त करने का आधुनिक तरीका है. इसके जरिए हम अपनी भावनाओं या मूड के बारे में बता सकते हैं. पढ़ें विस्तार से...

know-facts-about-world-emoji-day-celebrated-every-year-on-july-17
विश्व इमोजी दिवस

By

Published : Jul 17, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:04 PM IST

हैदराबाद : आज विश्व इमोजी दिवस है. दुनियाभर में लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए टेक्स्ट के साथ ही इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं. इमोजी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का आधुनिक तरीका है, जिसके जरिए हम अपनी भावनाओं या मूड के बारे में बता सकते हैं.

इस वर्ष 110 से अधिक नए इमोजी जोड़े गए :

⦁ बबल टी

⦁ बॉटल-फीडिंग पेरंट्स

⦁ जेंडर न्यूट्रल केरेक्टर्स

⦁ न्यू एनीमल्स

⦁ ट्रांसजेंडर फ्लैग

इमोजीपीडिया ने विश्व इमोजी दिवस पर इमोजी और नए इमोजी से संबंधित विभिन्न तथ्यों को लेकर ट्वीट किया.

मार्च 2020 तक यूनिकोड स्टैंडर्ड में 3,304 इमोजी थे. सबसे लोकप्रिय इमोजी टियर्स ऑफ जॉय, रेड हार्ट, फायर और थम्स अप शामिल हैं. हर दिन 500 बिलियन से भी ज्यादा इमोजी भेजे जाते हैं और सभी इंटरनेट उपयोगकर्ता अपने संदेश में इमोजी का उपयोग करते हैं.

⦁ ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 2015 के सबसे लोकप्रिय इमोजी की श्रेणी में टियर्स ऑफ जॉय को रखा. जो मूड, प्रकृति को दर्शाता है.

⦁ इमोजी ट्रैकर के अनुसार, फेस विद टियर्स ऑफ जॉय ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी है.

⦁ वहीं इंस्ट्राग्राम पर हार्ट सबसे प्रसिद्ध आईकन है.

कुछ प्रसिद्ध इमोजी

इतिहास

⦁ इमोजी की शुरुआत की अगर बात करें, तो यह जापान से शुरू हुआ था.

⦁ 90 के दशक के अंत में जापान में सबसे पहले इमोजी मोबाइल फोन में देखे गए, तबसे यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए.

⦁ शुरुआत में 186 इमोजी बनाए गए थे.

जानें, कुछ प्रसिद्ध इमोजी के बारे में...

क्या होते हैं इमोजी ?

इमोजी को बहुत से लोग इमोटिकॉन स्माइली कहते हैं. ये इंसान की भाव भंगिमा को चित्रित करते है. ये एक तरह के कार्टून होते हैं, जिनके माध्यम से इंसान की अलग-अलग भावनाओं को दर्शाया जाता है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details