दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए पालतू जानवरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सच - कुत्तों में कोरोना का संक्रमण

कोरोना महामारी से जहां लाखों इंसान पीड़ित हैं तो वहीं अब जानवरों में भी इसके संक्रमण की बातें सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस आपके पालतू जानवर को भी हो सकती है. एक शोध के मुताबिक बिल्लियां इसका शिकार हो सकतीे हैं. इसे लेकर डॉ. सत्येन्द्र पुरी ने विस्तृत जानकारी दी है. सुनिए उन्होंने क्या कहा.

know-about-the-corona-virus-infection-in-pets-from-dr-satyendra-puri
पालतू जानवरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सच

By

Published : Apr 11, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से आज हर कोई भयभीत है. यह खतरनाक वायरस अब तक 80,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. इस वायरस को लेकर रोजाना डॉक्टर और वैज्ञानिक रिसर्च करने में जुटे हैं.

रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा
इस वायरस को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यह खतरनाक वायरस बिल्लियों को भी अपना शिकार बना सकता है. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने इसके संकेत दिए हैं कि यह वायरस बिल्लियों को अपनी जद में ले सकता है. वही इस बात का खुलासा हुआ है कि कुत्ते इस वायरस से सुरक्षित हैं.

डॉक्टर सत्येन्द्र पुरी से जानिए पालतू जानवरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सच

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वह मनुष्य और पालतू जानवरों के बीच वायरस के संचरण पर पूरी नजर रख रहा है. वो अपनी पूरी टीम के साथ इस मिशन में जुटी हैं. शोध में पाया गया है कि इस वायरस से कुत्ते, मुर्गियां, सूअर और बत्तख सुरक्षित हैं.

यह बात तब सामने आई जब महामारी से निपटने के लिए टीकों का परीक्षण किया जाना था. कहा जा रहा है कि चीन के वुहान में यह वायरस चमगादड़ से मनुष्य में फैला था. न्यूयॉर्क शहर के एक चिड़ियाघर में एक बाघ में सूखी खांसी और भूख ना लगने के लक्षण देखे गए हैं. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिल्लियां अपनी सांसों से इस वायरस से एक दूसरे को संक्रमित कर सकती हैं.

कोरोना का खतरा : क्या सुरक्षित हैं आपके पालतू जानवर?

डॉक्टर सत्येन्द्र पुरी ने दी जानकारी
इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के जनकपुरी में स्थित डॉ. पुरी पेट क्लीनिक के वेटरनरी सर्जन डॉक्टर सत्येन्द्र पुरी से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में जानवरों के 4-5 जानवरों में ऐसे मामले सामने आए हैं. ऐसे में अगर कोई कोरोना संक्रमित है तो वो पालतू जानवर से दूरी बनाकर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details