नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 24 मार्च के अपने आदेश में लॉकडाउन के चलते चुनावों को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब लॉकडाउन में काफी हद तक राहत दी गई है, जिसके बाद आयोग ने आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान कराने का एलान किया था. आज इन पर मतदान हो रहे हैं.
19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात में चार- चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन, झारखंड में दो तथा मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में एक-एक सीटों पर चुनाव संपन्न हो रहे हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच खूब राजनीति हुई. दोनों ने एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त के आरोप-प्रत्यारोप लगाए. गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को राजस्थान भेज दिया.
राजस्थान :
राजस्थान में कुल तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. राज्य में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 200 है. कांग्रेस के 107 विधायक हैं. एक दर्जन विधायक निर्दलीय हैं.
प्रदेश की 3 सीटों पर इस बार चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस के नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी उतारा गया है.
चुनाव में प्रदेश के सभी विधायक वोट डालने के अधिकारी होंगे. मौजूदा विधायकों की संख्या बल के आधार पर 3 में से 2 सीटें कांग्रेस का और 1 सीट बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है.
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा था.
कांग्रेस ने राजस्थान के अपने सभी विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया और भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
मणिपुर :
राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और कुल एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं. बता दें कांग्रेस विधानसभा की इन 60 सीटों में से 28 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
मणिपुर में नौ विधायकों द्वारा भाजता नीत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासी संकट पैदा हो गया है. विधयाकों के समर्थन वापस लेने और इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार अल्पमत में आई गई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी राज्य में नई सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है.
मणिपुर विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 29 विधायक और भाजपा के 22 विधायक हैं. अन्य दलों के विधायकों समेत कुल 52 विधायक मतदान कर सकते हैं. कांग्रेस के सात विधायक वोट देने के पात्र नहीं होंगे, क्योंकि मणिपुर हाईकोर्ट ने उनके विधानसभा में प्रवेश करने से रोक दिया है.
मध्य प्रदेश :
राज्य में कुल तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. बता दें यहां विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं.