अहमदाबाद : पिछले कुछ महीनों से मोटेरा स्टेडियम अन्यान्य कारणों से चर्चा में है. दरअसल यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. लेकिन आज हम क्रिकेट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.
अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम इसलिए भी चर्चा में है कि कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे.
आइए नजर डालते हैं दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ तथ्यों पर...
मोटेरा स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. यह दक्षिण अमेरिका में स्थित अरूबा जैसे देशों की आबादी से 1 लाख 10 हजार अधिक है. मेलबर्न क्रिकेट मैदान में एक लाख 24 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
मोटेरा स्टेडियम का निर्माण साल 2015 से शुरू हुआ था, जिस पर अब तक 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किया जा चुका है.